ब्यूरो रिपोर्ट भदोही।
राजकीय पालिटेक्निक औराई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
मिर्जापुर भदोही। निर्भीक होकर ,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ राजकीय पालिटेक्निक औराई के प्रिंसिपल सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने डिप्लोमा के विद्यार्थियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो,वाराणसी द्वारा भदोही लोक सभा क्षेत्र में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में दिलाया l उन्होंने कहा की मतदान सबसे बड़ा दान है हम सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए 25 मई को भदोही लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव में अपना वोट दें lक्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) की जानकारी देते हुए मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है यहाँ का मतदाता स्वयं अपने मतदान से अपनी सरकार चुनता है l मतदान का दिन हर मतदाता के लिए राष्ट्रीय पर्व और गौरव का दिन है l हर मतदाता के मतदान का का मूल्य एक समान है l उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान के विभिन्न विकल्प आयोग द्वारा दिए गये हैं जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त पास बुक, मनरेगा जाब कार्ड आदि हैं l सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम में समूह चर्चा, संवाद, गोष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही मतदाता शपथ दिलायी गयी और हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रतिभागीयों ने हस्ताक्षर किया l पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशु चौबे, साक्षी केसरी, अंजू गौतम,, विवेक यादव, और रिया मौर्या तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नितिन ओझा, अनुराधा यादव,, आशा पाल, करषिका एवं अरीशा को पुरस्कार प्रदान किया गया l कार्यक्रम में पालिटेक्निक के प्रवक्ता, धीरेन्द्र मौर्या, दुर्गेश नंदनी, सुजीत यादव, पूनम पाण्डेय, कंचन और नम्रता सिंह और श्याम देव, सुदामा आदि उपस्थित रहे