सफल रही प्रबुद्ध मातृ शक्ति संवाद गोष्ठी ।
उपस्थितों को प्राचार्या ने दिलाई ‘ मतदाता शपथ।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी।
सोनभद्र । विंध्य कन्या पीजी कालेज राबर्ट्सगंज के तपराजी देवी सभागार में मंगलवार को प्रबुद्ध मातृ शक्ति संवाद गोष्ठी अपने उद्देश्य में कामयाब रही । मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय मंत्री अम्बरीष जी ने कहा कि जब मतदान का प्रतिशत बढ़ता है , तब देश पुष्ट होता है और और जब मतदान का प्रतिशत घटता है तो देश कमजोर होता है। उन्होंने एक स्थिर , स्थाई और श्रेष्ठ भारत के लिए एक श्रेष्ठ नेतृत्व की जरूरत को अच्छे से समझाया। कॉलेज की विद्वान प्राचार्या डा.अंजली विक्रम सिंह ने प्रबुद्ध मातृ शक्ति को एक जून को पहले मतदान और बाद में जलपान का संकल्प एवं मतदाता शपथ दिलवाया। प्रबंधक डा. अजय सिंह ने मुख्य वक्ता अम्बरीष जी को अंगवस्त्र , स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनका सारस्वत सम्मान किया । कार्यालय अधीक्षक आनंद सिंह चंदेल ने आभार व्यक्त किया। गोष्ठी का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के बीच भारत माता और सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ संचालन पत्रकार और प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह बृजेश सिंह ,सह जिला कार्यवाह
राम लगन जी , नगर कार्यवाह महेश शुक्ल , सह नगर कार्यवाह रंजीत , नगर प्रचारक समेत पीजी कालेज की शिक्षा , कला , विज्ञान वाणिज्य संकाय समेत बीएड ,डी एल डी , बीटीसी प्रशिक्षु और प्राध्यापक प्राध्यापिकाओ से सभागार गुलजार था भारत माता की जय के उदघोष से सभागार चहक रहा था । अम्बरीष। जी के तर्क पूर्ण और प्रभावी तथा ओज पूर्ण काया प्रवेशी उदबोधन से छात्राएं और उनके शिक्षक प्रभावित दिखे ।