संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर के वार्ड नं 9 नई बस्ती स्थित एक मकान में पेटींग के दौरान एक युवक मजदूर हाइवोल्टेज करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया चोपन अस्पताल में चिकित्सको ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर में लगभग ढाई बजे डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में मकसूद के मकान का पेंटिंग का कार्य कर रहा युवक नईमुद्दीन (25) पुत्र काबली निवासी चूड़ी गली मकान के बरामदा में टीन शेड पर खड़ा होकर बाहरी दीवार को पेंट कर रहा था, उसी दौरान मकान के बगल से गया 11 हजार बोल्टेज के विद्युत तार में युवक का सिर सट गया बिजली के चपेट मे आते ही गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। वहीं घटना के उपरांत आनन फानन में स्थानियो लोगों ने एक निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां पर प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इस घटना को देखते हुए स्थानियो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि तार हटाने के लिए कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इस संबंध में घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विजली विभाग के द्वारा तत्काल लाईट काट दी गई थी।