संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया के पास से वन विभाग टीम ने तेंदू पत्ता लदे हुए एक वाहन को पकड़ लिया। गाड़ी को हिरासत में लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी ने रेंज कार्यालय परिसर में खड़ा करा दिया और वाहन को सीज कर दिया। चालक को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया। घोरावल रेंजर सुरजू प्रसाद ने बताया कि डीएफओ के निर्देशन पर घोरावल वन विभाग की सक्रिय टीम ने सफलता प्राप्त की है। रेंजर ने बताया कि घोरावल रेंज के शिवद्वार बीट से तेंदू पत्ते की तोड़ाई कर 33 बोरा तेंदुपत्ता पिकअप पर लाद कर ले जाया जा रहा था। रात में वह स्टाफ के साथ गश्त पर थे। डीएफओ के निर्देशन पर वह और भी चौकन्ना हो गए। रात एक बजे के लगभग बरकन्हरा की ओर से एक पिकअप निकल रहा था। बर्दिया के कोलडीहवा मे पिकअप को रोक कर देखा गया तो उसमें 33 बोरा तेंदुपत्ता लोड था। वन विभाग की टीम को देखकर चालक के साथ रहा एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से फरार हो गया जबकि चालक हिरासत में ले लिया गया। चालक बर कन्हरा गांव निवासी रमजान को न्यायिक अभिरक्षा मे रविवार को जिला कारागार भेज दिया गया। तेंदू पत्ते लदे वाहन को पत्ता समेत सीज कर दिया गया। बताया कि चालक से जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी को नोटिस भेज दी गई है।