संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा नौडीहा मुख्य मार्ग पर आरंगपानी बरवाटोला निवासी देवनारायण पुत्र मनरूप उम्र 35 वर्ष ने अपने दो पहिया वाहन पर सवार होकर ससुराल बघाडू से एक बकरा को गाड़ी पर लोड करके घर जा रहा था,
कि अचानक खाई में चला गया जिससे खोपड़ी में काफी चोट लगी है,आस पास के लोंगो ने बताया की घटना मध्य रात्रि में ही हुआ है,मौके पर ग्रामीण नंदलाल ने एम्बुलेन्स व डायल 112 के सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया ।मौके पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।