संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत मधुबन ग्राम सभा के खैरटिया ग्रामसभा निवासी श्यामनारायण पुत्र बाबू सिंह उम्र 28 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर के बडेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया,मृतक के पिता ने बताया कि मैं पाही घर पर रहता हूं, उपरोक्त घटना की जानकारी मेरा भाई ने सुबह दिया तथा मैं आया तो देखा कि मेरा पुत्र रस्सी के सहारे मृत अवस्था मे झूल रहा है,तो मैं तुरन्त अपने ग्राम प्रधान बर्फिलाल को सूचना दिया,प्रधान ने तुरंत नजदीकी थाना दुद्धी को सूचना दिया,सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मर्चरी दुद्धी भेज दिया इधर किस कारण से युवक ने फांसी लगाया है इसकी जांच व अग्रिम कार्य मे पुलिस झूट गई,मौके पर एस.आई.काशीनाथ, रामदुलार,रविन्द्र कुमार वर्मा व कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।