संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
पिपरी /सोनभद्र पिपरी पुलिस ने किडनैप किए गए युवक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर दुद्धी डूमरडीहा निवासी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार करके अपह्त की सकुशल वापसी कराई एवं घटना में शामिल सभी अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक की यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में वादिनी पत्नी बृजेश कुमार पांडे निवासिनी हिंडालको कॉलोनी रेणुकूट द्वारा अपने पति के दिनांक 15/ 4 /2024 को अपहरण हो जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पिपरी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 69 / 2024 धारा 465 भारतीय दंड वि. बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पिपरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अपह्त की बारामदी हेतु टीम में गठित की गई गठित टीमों में विवेचक पिपरी एस एस आई इनामुल हक रेणुकूट चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे और पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा की गई कार्रवाई में दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से प्राप्त लोकेशन के आधार पर हिंडालको कॉलोनी रेणुकूट से तिलक समारोह दुद्धी में सम्मिलित होने जा रहे व्यक्ति को रास्ते में अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर उसकी हत्या करने की नीयत से घर में रखा गया था । तभी थाना पिपरी की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरडीहा दुद्धी से दो आरोपी और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उनके चुंगल से अपहरण कर हत्या की नीयत से बंधक बनाए गए बृजेश पांडे की सकुशल बारामदी की गई विवेचना में संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 364 ,34 भारतीय दंड वि. के अंतर्गत आरोपीयों का चालान कर दिया गया ।