संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में संगठित रूप से गैंग बनाकर अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में दिनांक-30.01.2024 को 210 ग्राम हेरोईन के साथ उ0प्र0 व म0प्र0 वार्डर पर गिरफ्तार अन्तर्राजीय तस्करों अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी डाला चढ़ाई चन्द्रनगर वार्ड नं0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र व विकाश कुमार पुत्र जमुना गुप्ता निवासी छपरहवाँ वार्ड नं0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित कराते हुए आज दिनांक-17.04.2024 को मु0अ0सं0-85/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।
*अभियुक्तगण का विवरणः—*
01. अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार, निवासी डाला चढ़ाई चन्द्रनगर वार्ड नं0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
02. विकाश कुमार पुत्र जमुना गुप्ता निवासी छपरहवाँ वार्ड नं0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र
।