संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धासुमन।
हमारा संविधान भारत की आत्मा है, संवैधानिक दायरे में रहकर जनता की सेवा करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि-मुख्य विकास अधिकारी।
सोनभद्र। भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती आज कलेक्ट्रेट सभागार में बड़े धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये,इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी(वि0/ रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकरी (न्यायिक ) सुभाष चन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है,उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने बतौर संविधान समिति के अध्यक्ष संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। भारतीय संविधान में भारत के नगारिक को समान अधिकार मिले, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी अपने देश के सविधान में लिया गया जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है। डा0 साहब की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम जहां भी ,जिस भी पटल पर है वहां स्वयं को रखकर सोचें और हर जरूरतमंद की मदद करें तो निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदल जाएगी। इसी क्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती में बड़े धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर अपर जिलाधिकरी(वि0/ रा0) ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर का योगदान बहुत है, कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है उनके द्वारा निर्मित संविधान को यदि गंभीरता से समझना है तो भारतीय संविधान के लागू होने से पहले की व्यवस्थाओं को समझना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकर (न्यायिक ) सुभाष चन्द्र यादव ने कहा की हम विविधताओं, विषमताओं, असमानताओं के बावजूद, इतने वर्षाे से साथ बने हुए है तो इसका बहुत बड़ा कारण हमारा संविधान ही है, बाबा साहब के संविधान ने भारत को वह ऊॅचाईयां दी है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग और मजबूत राष्ट्र के रूप में नजर आता है। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अधिकारी गणों द्वारा बताया गया कि हम सबकों मिल करके बाबा साहब के सपने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को साकार करने के प्रति काम करना चाहिए जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो। इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,डी0पी0आर0डी0 इंद्र भूषण शर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।