संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
गुरमा ,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरहुली स्थित पहाड़ी के समीप रविवार की दिन एक मानव कंकाल मिलने से आस-पास क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुँची चोपन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मौजूद ग्रामीणो से नर कंकाल के शिनाख्त कराने की कोशिश की किंतु कोई सफलता नही मिलने पर पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट को मौके बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करा कर शव को अंत परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।मृतक के बदन पर फुल आस्तीन का कुर्ता, हाफ स्वेटर, चेक लूंगी पहने हुए पास में टॉर्च, तंबाकू, एक कंबल एवं कुर्ते के जेब में कुछ दवा, 210 रूपया पड़ा मिला। उक्त मृतक का शव कंकाल में तब्दील हो चूका था। पुलिस के मुताबिक जहां पर शव पड़ा था वहां से ठीक 100 मीटर की ऊंचाई की पहाड़ी है। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक खड़ी पहाड़ी से अनियंत्रित होकर गिर गया होगा गंभीर रूप जख्मी होने के कारण से मदद नही मिलने से उसकी मौत हो गयी होगी नर कंकाल के पास मिले वस्तुओ के आधार पर मौजूद ग्रामीणो से शिनाख्त करने का प्रयास किया गया किन्तु अभी तक कोई नर कंकाल के बाबत कोई जानकरी नही मिल पायी है।