संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट /सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित खाड़पाथर में आद्ययास्था फाउंडेशन की सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह के हाथों संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान गणेश एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं वंदना के साथ हुआ ।कार्यक्रम में बोलते हुए ममता सिंह ने कहा कि इस पिछड़े हुए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा प्रयास किया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है । राजेश तिवारी ने कहा की हमारी संस्था महिलाओं ,आदिवासियों एवं बेरोजगारों को प्रशिक्षित करके स्वालंबी बनाने का कार्य कर रही है ताकि उन्हें किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था की डायरेक्टर अनिता कुमारी ने किया इस अवसर पर प्रीति सिंह, सुनीता कुमारी ,सैयद अब्बास ,अमन सिंह ,मुन्ना शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।