संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को खनिज विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा खनिज बैरियर लोढ़ी पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अदद ट्रक संख्या UP 64 CT 1024 पर उप खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ लिया गया । पकड़े गये वाहन चालक से ट्रक पर लोड उपखनिज के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगा गया जिसपर चालक द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया । ट्रक पर 29.27 घनमीटर गिट्टी उपखनिज लदा होना पाया गया, जिसे कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में खान निरीक्षक के प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379, 411 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी का
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. वाहन चालक संदीप भारती पुत्र रमाशंकर निवासी डोढ़िया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. ट्रक संख्या UP 64 CT 1024 पर 29.27 घनमीटर गिट्टी उपखनिज लदा हुआ ।