संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.04.2024 को जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु जनपद सोनभद्र के थाना शाहगंज क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री द्ददन प्रसाद गौड़ ने केन्द्रीय सुरक्षा बल व भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा उपकरणों सहित एरिया डोमिनेशन किया गया ।एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई । पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।