संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
गुरमा। होली के पावन पर्व पर सुबह गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने गुरमा चौकी क्षेत्र के दलित बस्ती मे पहुंच कर निर्धन लोगो एंव बच्चो के संग होली से संबंधित खाने-पीने की सामग्री का पैकेट वितरण कर अबीर- गुलाल लगाकर होली पुर्व की शुभकामनाए दी। जरूरत मंदो निर्धन एंव बच्चों ने होली के संबधित खाने पिने की सामाग्री पाकर चेहरे खिल उठे दलित परिवारो एव बच्चो ने उन्हे भी अबीर गुलाम लगाकर आभार जताया। वही चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की दलित बस्ती मे जाकर गरीबों का सेवा करने से मुझे काफी सुकुन एंव आनन्द मिलता है, वर्दी धारण करने की मुख्य उद्देश्य गरीब असहायों लाचार,पीड़ित,की सेवा ही है।