संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
27 वर्ष से लगातार फुटबॉल संघ ओबरा के माध्यम से होली पर्व के दिन ही मनाया जाता है होली मिलन समाहरोह ।
सोनभद्र। फुटबॉल संघ गांधी मैदान ओबरा में भव्य और शानदार होली मिलन का आयोजन हुया जिसमे ओबरा प्रतिवान खिलाड़ियों और सम्मानित नागरिकों ने सम्मिलित होकर होली पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी । यह होली मिलन समारोह लगभग 27 वर्ष से निरंतर प्रदेश और देश में फुटबॉल के माध्यम से ओबरा का नाम करने वाले पुराने खिलाड़ियों की परम्परा अनुसार मनाया जाता , ओबरा फुटबॉल संघ निरन्तर साल के पूरे वर्ष नियमित यह खेल चलता रहता है यह खेल करने का मुख्य कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है । इस वर्ष भी नियमित फुटबॉल खेल होने बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दुसरो को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली मनाया ।