संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट/सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि उमेश ओझा जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समास्याओं पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसान निधि के माध्यम से उन्हे उचित सम्मान देने का प्रयास किया ।जिला कार्यसमिति सदस्य सीता गुप्ता ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कार्यकार्ताओं से माईक्रो डोनेशन में अधिक से अधिक भाग लेने के लिये आग्रह किया ।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुँचाने का आग्रह किया ।राज वर्मा ने किसानों के हित में किये जा रहे कामों को जन जन तक पहुँचाने काआवाहन किया । प्रसिद्ध भजन एवं लोकगीत गायक वीर बहादुर सिंह ने अपने मधुर स्वर में होली गीतों की प्रस्तुति करके माहौल को फाग के रंग में रंग दिया । कार्याक्रम के अंत में सविता गिरि ने आये अतिथियों का धन्यावाद एवं आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर संतोष पाठक,राधेश्याम रवानी,आशा सिंह,अवधेश मिश्रा, आदि उपास्थित रहें ।