Last Updated:
Sonbhadra News : सुंदरीकरण के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, बदल जाएगी पूरी तस्वीर.
सोनभद्र. आदर्श नगर पालिका सोनभद्र के सुंदरीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस धनराशि से नगर के प्रमुख मार्गों पर कार्य कराए जाएंगे. इसकी रूपरेखा बनाने में पालिका प्रशासन जुट गया है. दावा किया जा रहा है कि इन कार्यों से नगर की तस्वीर बदल जाएगी.
सरकार की ओर से ‘मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना’ के तहत विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे. नगर पालिका की ओर से कुल 15 करोड़ रुपये के 10 कार्यों के प्रस्ताव भेजे गए हैं. इसमें धर्मशाला चौक से चंडी तिराहे तक और बढ़ौली चौराहा होते हुए आगे तक सुंदरीकरण कार्य पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे.
छपका लोढ़ी महाल वार्ड नंबर दो में भिलाही बांध के पास दो करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण प्रस्तावित किया गया है. बढ़ौली चौक से सिविल लाइंस होते हुए महिला थाना रोड के सुंदरीकरण पर डेढ़ करोड़ और हर्षनगर वार्ड में एक करोड़ रुपये से चाचा नेहरू पार्क का सुंदरीकरण किया जाएगा.
वार्ड नौ में जोगियावीर तालाब के संरक्षण और कायाकल्प के लिए ढाई करोड़ निकाले जाएंगे, जबकि बढ़ौली चौक से मुख्य बाजार होते हुए चंडी तिराहे तक दो करोड़ रुपये से कार्य कराए जाएंगे.
प्रस्ताव में विंध्य कन्या महाविद्यालय के पास स्थित पार्क का सुंदरीकरण और अकड़हवा तालाब का संरक्षण और बाल उद्यान का सुंदरीकरण भी होना है.
क्या बोले पालिका अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि कुल 15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर में सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है. मार्ग के दोनों तरफ स्ट्रीट लैंप लगाने के अलावा सुंदर पटरियों का भी निर्माण होगा.
बड़ी सौगात
वहीं, इस प्रस्ताव के बारे में वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि सोनभद्र जनपद देश के अति पिछड़े जिलों में गिना जाता है. एकमात्र नगर पालिका वाला जनपद आज भी विकास के पैमानों से अछूता है. आदिवासी बहुल इस जनपद के लिए ये एक बड़ी सौगात होगी.