संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे चोपन की तरफ से बाइक सवार डाला कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था उसी दौरान जैसे ही वैष्णो मंदिर के पास पहुंचा तभी चोपन की तरफ से टीपर ने अचानक से डिवाइडर कटींग मोड़ दिया जिससे की बाइक सवार टीपर के चपेट में आ गया जहा धक्का लगते ही बाइक सवार अरविंद श्रीवास्तव पुत्र सरमनाथ श्रीवास्तव निवासी गौरव नगर चोपन घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने घटना सूचना डायल 112 एम्बुलेंस डाला पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को चोपन समुदाय स्वास्थ केंद्र ले जाया गया टिपर को डाला पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई।