संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमुरा में भतीजों ने अपने अधेड़ चाचा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए चोपन थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की देर रात पुरानी घरेलू विवाद में रवि गोड़ व अमित गोड़ ने अपने अधेड़ चाचा के ऊपर धारदार हथियार हमला कर दिया हैं जिससे रामधनी गोड़ पुत्र स्व0 जानकी घायल हो गए हैं l उन्होंने बताया कि इस घटना में रवि गोड़ पुत्र बिनोद गोड़ उम्र लगभग 22 वर्ष एवं अमित गोड़ पुत्र हरदेव गोड़ उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी गुरमुरा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही हैंl