विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार और रेलवे स्टेशन सहित बंदरों के आतंक से लोगो परेशान है। बंदर इतना उत्पात मचा रहे हैं कि लोग सुबह शाम को रेलवे स्टेशन व अन्य जगहो पर मॉर्निंग वॉक करने में भय खा रहे है। नंदगंज बाजार के दुकानदार व ठेला वाले भी इनके आतंक से परेशान है। ये कभी फल तो कभी कुछ सामान लेकर भाग जा रहे है। बन्दरों ने इतना आतंक मचा रक्खा है कि रात और दिन में लोगो की छतो और बालकनी पर घूम रहे है जिससे घर की औरते अपने घर के ऊपर छत पर आना जाना कम कर दिया है ।अगर वह जा भी रही है तो डर डर के और साथ में डंडा लेकर बन्दर डर से बचाव करने के लिए छत पर जा रही हैं।