संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में आज रविवार की सुबह कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में त्योहारों के मद्देनजर दुद्धी कोतवाली के पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। दुद्धी थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए। पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अभ्यास के दौरान सभी जवानों को लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केंसिल्ड आदि पूरे साजो सामान के साथ अभ्यास कराया गया