संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 25.02.2024 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 01 राजेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव, निवासी ग्राम पेड़, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई जमीन रकबा 0.126 हेक्टर यानी 10 विश्वा जमीन स्थित मौजा पेढ (जिसकी कुल कीमत 20 लख रुपए है) को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल व तहसीलदार घोरावल तथा राजस्व टीम व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में नियमानुसार कुर्क कराया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक घोरावल मय टीम मौजूद रहें ।