संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बभनी फिटर से संबंधित देवनाटोला टोला के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और जल्द जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया। बतादें कि लगभग दो महीने पहले गांव का ट्रांसफार्मर जल गया जो अबतक नही बदला जा सका है जिससे ग्रामीणों को पानी से लेकर बच्चों के पढ़ाई लिखाई तक कि समस्या खड़ी हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गए है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसे मांग रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करते करते हम लोग थक गए लेकिन हम लोग की समस्या कोई सुनने को तैयार नहीं है जिससे हमलोग पिछले माह से अंधेरे में रहने को मजबुर हो गए। अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गए है। किससे शिकायत किया जाए ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बिजली विभाग के जेई द्वारा पैसा लेने की मांग कर रहे हैं हम कहां से काफी ग़रीब हैं इसलिए हम लोग अंधेरे में रहने को मजबुर है आपको बता दें सरकार के आदेश है 24 घण्टे में जले ट्रांसफार्मर बदला जाएं लेकिन हम लोग शिकायत करते एक माह से ऊपर हो गया लेकिन अब तक जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे इलाका अंधेरा में छा गया। आज ग्रामीणों बताया कि बिजली विभाग के जेई ने हमलोग से पैसा मांगने की बात की थी 5 हजार पैसे का ब्यवस्था बनाएं आपलोग फिर इसके बाद आपलोग का ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय जेई के ऊपर विभागीय कार्रवाई की मांग सहित जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के छवि को बिजली विभाग के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा धूमिल किया जा रहा है।
स्थानीय निवासीयों ने बताया कि बिजली ना रहने से सबसे ज्यादा पानी की समस्या खड़ी हो गई है। एक महीने से ऊपर बिजली नदारद है जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई की समस्या खड़ी हो गयी है। जिस जगह से पशु पानी पीते है उसी जगह का पानी पीने को हमलोग मजबूर है। जबकि संबंधित बिजली विभाग के जेई से पिछले माह में दिसंबर में 10 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की बात हुई थी। जिसके लिए 5 हज़ार रुपये जेई द्वारा मांगा गया था। लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया ।