संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के डाला बारी शिव मंदिर परिसर में बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जिले के चहेते समाज कल्याण/ अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने पत्नी लीला देवी चोपन ब्लाक प्रमुख के संग अपने क्षेत्र के गरीब जरुरमंदों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित है।
जहा सर्व प्रथम महादेव के नाम के साथ राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड व ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जरुरमंदों लोगों में भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए निर्धन,असहाय वृद्ध जन, विकलांगों में कंबल वितरण के साथ खिचड़ी भोज कराया गया रहा है राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदिवासियों गरीबों के उत्थान के लिए जरूरतमंदों के हित हेतु अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है गरीबों असहायों की समस्या दूर हो सके। जरुरमंदों को इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार इस भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए निर्धन,असहाय वृद्ध जन, विकलांग में कंबल वितरण कराया जा रहा है। तकरीबन 300 कबल ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी मे वितरण किया है। आगे जरूरतमंदो को चिह्नित करके सभी ग्राम पंचायतों मे कंबल का वितरण निरंतर जारी है