स्वाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुद्धी कोतवाली पुलिस द्वारा अलग- अलग अभियोगों से सम्बन्धित दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता कुल तीन वारंटियों क्रमशः सीताराम पुत्र रामपदारथ व सरस्वती पत्नी सीताराम दोनों निवासी बीडर, थाना दुद्धी व मुद्रीका पुत्र रामखेलावन, निवासी अमवार, थाना दुद्धी ऊक्त तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हेतु भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल रमण सिंह, महिला कांस्टेबल प्रिया यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र शामिल रहे ।