संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में आर्यावर्त बैंक के पास सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलट गईं जानकारी के अनुसार रामगढ़ से सवारी भरकर आटो सिलथम की तरह जा रही थी जैसे ही आर्यावर्त बैंक के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बैठे फुलमती पत्नी महेन्द्र निवासी नेवारी उम्र 55 वर्ष, आरती पुत्री रामधीन निवासी डोमरिया 20 वर्ष,पुष्पावती पत्नी सत्य नारायण निवासी नेवारी 50 वर्ष, सुनीता पत्नी सुनील निवासी नेवारी 40 वर्ष, प्रियांशु पुत्र सुनील निवासी नेवारी 1 वर्ष, चमेली पत्नी रामजी डोमरिया 45 वर्ष, जगरानी पत्नी पारस निवासी डोमरिया 72 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने तत्काल सभी को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा लाया गया जहां डॉक्टर ने जगरानी पत्नी पारस को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायलों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया थाना प्रभारी पन्नूगंज केदारनाथ मौर्य ने बताया कि आटो को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि आये दिन आटों चालक आवश्यकता से ज्यादा सवारी भरकर के तेजी से चलते हैं जिससे यह दुर्घटना का शिकार हो जाती है।।