विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर बाईक पर सवार घर जा रही इंटर की छात्रा पूजा की गुरुवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही बाईक चालक रिश्तेदार को मामूली चोटे आई। मृतका 5 भाई बहनों में सबसे छोटी थी और इंटरमीडिएट के बाद आगे पढ़ना चाहती थी। हादसे में छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा जंगीपुर क्षेत्र में हुआ जबकि मृतका जमानियां थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जमानिया थाना क्षेत्र के टीसौरा गांव निवासीनी पूजा शर्मा (17) अपने जीजा के भाई रंजीत ठाकुर निवासी वीरपुर थाना भावरकोल के साथ बाइक से मरदह थाना क्षेत्र के बोगना स्थित परीक्षा केंद्र से इंटर की परीक्षा देकर घर जा रही थी। तभी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर शेखपुर के पास मऊ की तरफ से तेज गति से आ रहीं ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाईक चालक अनियंत्रित हो गया। वही बाईक पर पीछे बैठी पूजा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फ़रार हो गया। जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।