संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआंव कला के जंगल में पहाड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है । स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना चोपन थाने को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राहुल पांडेय व थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह शव का पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृत महिला की शिनाख्त एंव मौत के कारणो का पता लगाने मे जुट गए।
वही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने चोपन थाने पर सूचना दिए की एक अज्ञात महिला का शव पहाड़ियों पर पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर जांच किया जा रहा है वही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है मृतक का चेहरा बुरी तरह से नष्ट कर दिया गया है इस वजह से महिला की शिनाख्त नही हो पा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।