संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना स्तर पर साइबर के अधिकारी/कर्मचारीगण नियुक्त किया गया है इसी क्रम में थाना शक्तिनगर पर नियुक्त साइबर की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर खोये हुए 02 लोगों का मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल सेटों को शक्तिनगर पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी का विवरण–*
कुल 02 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
01.उ0नि0 मनीश द्विवेदी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
02.का0मु0 आदित्य, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
03.का0 सौरभ कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
04.म0का0 सुशीला देवी,थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।