संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र द्वारा माघ शुक्ल त्रयोदशी 22 फरवरी 2024 को विश्वकर्मा अवतरण दिवस अपने वार्षिकोत्सव , विश्वकर्मा संस्कृति महोत्सव, प्रतिभा गौरव सम्मान एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगरम् रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें विश्वकर्मा संकीर्तन, विश्वकर्मा संस्कृति पर संगीतमय पाठ विज्ञ रामअशीष जी महाराज एवं श्री राजेश्वराचार्य जी महाराज द्वारा किया गया। जिसमें विश्वकर्मा संस्कृति एवं विश्वकर्मा समाज की महानता आदिकाल से वैदिक ब्राह्मण के रूप में होने तथा वर्तमान में उसे खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करने हेतु विभिन्न धर्म ग्रंथो से उद्धृत अमृतमयी विचारों की वर्षा के रूप में विश्वकर्मा चरणानुरागियों के बीच हुई।,विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं, विभूतियों एवं गौरव को सम्मानित किया गया जिसमें विनिता हास्पीटल प्राइवेट लिमिटेड फाफामऊ प्रयागराज के
डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा जी ,राम निहोरा इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज की प्रबंध निदेशिका डॉ विनीता विश्वकर्मा जी ,डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा जी पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉ रमन विश्वकर्मा जी ,डॉक्टर धनराज विश्वकर्मा जी डॉ आलोक विश्वकर्मा जी जनसहारा हॉस्पिटल श्री आदित्य विश्वकर्मा जी, श्री राम आधार शर्मा जी,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख श्री रघुवर दास जी, डॉक्टर शशिधर पंचगौण जी वाराणसी ,श्री अखिलेश मोहन विश्वकर्मा जी एवं श्री अरुण विश्वकर्मा जी लखनऊ ,विभिन्न आचार्य गणों श्री राम अवतार विश्वकर्मा जी ,श्री राम दुलारे विश्वकर्मा जी ,के साथ-साथ विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं डॉक्टर ऋचा पंचगौण ,डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉक्टर रितु शर्मा, इंजीनियर दीपा इत्यादि को माल्यार्पण कर ,अंग वस्त्रम एवं ट्रस्ट के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड फाफामऊ प्रयागराज एवं रामनिहोरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल तथा जन सहारा हॉस्पिटल रामनगर वाराणसी के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें उपस्थित समस्त मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण,दवा इत्यादि निशुल्क वितरित किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार द्वारा उपस्थित समस्त जनों को भगवान विश्वकर्मा की कैलेंडर, पटका एवं दैनिक पूजा विधि भेंट कर सम्मानित किया गया ,तथा विनीता हॉस्पिटल की ओर से भी समस्त मरीजों एवं उपस्थित जन समूह को भगवान विश्वकर्मा की फोटो प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव इंजीनियर वी .के. शर्मा द्वारा ट्रस्ट के उद्देश्यों, नियमावली, लक्ष्य एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, ।मुख्य अतिथि डाक्टर बिंदु विश्वकर्मा द्वारा ट्रस्ट परिवार के कार्यों, विचारों एवं सिद्धांतों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। तथा निर्मित धर्मशाला में भूमि दानदाता श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी का आभार एवं धन्यवाद करते हुए समाज को उनका ऋणी बताया। विश्वकर्मा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु मूल- मंत्र सोचने की क्षमता में वृद्धि, चरैवति, चरैवति चरैवति, का मंत्र तथा अपने मन मस्तिष्क में शार्क मछली पालने तथा उसके कारण मन मस्तिष्क को गतिमान रहने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ विनीता विश्वकर्मा जी द्वारा विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की गई तथा समाज को उनके अनुसरण तथा तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई। विनीता हास्पीटल प्राइवेट लिमिटेड संस्था की तरफ से ट्रस्ट परिवार को ₹21000 का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया तथा भविष्य में और भी यथासंभव सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ तन -मन- धन से सहयोग करने एवं उसके उद्देश्यों, लक्ष्यों में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अंत में संरक्षक श्री रामधर शर्मा जी द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया ,अध्यक्ष श्री सुदामा विश्वकर्मा द्वारा आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया गया।