विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र रायपुर जाही गांव में एक महिला के खेत में खड़ंजा बिछाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीती रात ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि और अन्य लोगों ने महिला के घर पर चढ़कर उसके खेत में ईंट गिरवाकर खड़ंजा बनाने लगे जिसका विरोध करने पर उससे मारपीट की। फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर महिला की तहरीर पर 14 पर FIR कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने 14 लोगों पर FIR कर 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।देर रात ग्राम प्रधान ने दबंगों के साथ बोला हमला । जिससे महिला ने अपने खेत में खड़ंजा न लगे जिसका विरोध किया। तो उपस्थित प्रधान सहित कई लोग ने महिला मारपीट कर घायल कर दिया।