संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
एक डीसीएम व एक कार से कुल 01 कुन्तल 10 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 11 लाख) का हुआ बरामद।
सोनभद्र। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.02.2024 को थाना करमा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय शाम 17.30 बजे थाना करमा क्षेत्र के एस0पी0 फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से 01 अदद कार संख्या UP72BV6618 की डिग्गी में व एक अदद डीसीएम संख्य़ा- CG04LR1522 के डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर ले जा रहे 01 कुन्तल 10 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-11 लाख) के साथ 05 नफर अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त डीसीएम वाहन को आशीष तिवारी उपरोक्त सब्जी लादकर परिवहन करने की बात बताकर किराये पर लिये थे तथा उसके पश्चात हम सभी उक्त डीसीएम में सड़े गले सब्जियों के पत्तियों को लादकर उसी के अन्दर छिपाकर चार बोरियों में गांजा तथा कार की डिग्गी में एक बोरी गांजा उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके जौनपुर ले जा रहे थे । हम सभी मिलकर गांजा क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –
- आशीष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी हीरापुर कालोनी बीर सावरकर नगर ताटीबन्द थाना कबीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र लगभग 34 वर्ष ।
- धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गयाबक्श सिंह निवासी राजापुर रैनिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 35 वर्ष (कार संख्या UP72BV6618 का वाहन स्वामी) ।
- कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 महेश नरायण सिंह निवासी गंगापुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 36 वर्ष (कार संख्या UP72BV6618 का ड्राइवर) ।
- चन्द्रभूषण पाण्डेय पुत्र स्व0 सूर्यनाथ पाण्डेय निवासी पारो लौवाडीह थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 52 वर्ष (डीसीएम संख्य़ा- CG04LR1522 का ड्राइवर) ।
- अर्जुन पुत्र सत्यपाल सिंह पटेल निवासी अमिलिया दांदूपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास-
- अभियुक्त आशीष तिवारी- मु0अ0सं0- 61/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर।
- अभियुक्त कुलदीप- मु0अ0सं0- 17/20 धारा 286, 323, 352, 452, 504, 506 भादवि थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
- अभियुक्त धीरेन्द्र- मु0अ0सं0- 210/21 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
- अभियुक्त अर्जुन- मु0अ0सं0 393/23 धारा 3(1)घ, 3(1)द एससी/एसटी एक्ट व 323, 504, 506 भादवि थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
- 01 कुन्तल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा 11
लाख रुपये) - 01 अदद डीसीएम संख्या- CG04LR1522 ।
- 01 अदद कार संख्या- UP72BV6618 ।
- 07 अदद मोबाइल फोन ।
- नगद रुपये 3050/- ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
- निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र।
- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि जितेन्द्र कुमार यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अवनीश सिंह, का0 संदीप मिश्रा, का0 शैलेन्द्र प्रकाश, का0 दीपक पटेल थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।