संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परास पानी तिराहे पर पैदल जा रही है एक महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला घायल हो गई मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे के करीब कलावती पत्नी स्व लक्ष्न धारी निवासी परास पानी किसी कार्य वश परास पानी आई थी उसी दौरान वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया महिला वहीं सड़क पर गिर गई इसके उपरांत स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उठाकर अस्पताल भेजवा दिया। जिसकी सूचना पुलिस को समाचार लिखे जाने तक नहीं दी गई थी।