संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्ग दर्शन में महिला सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 08.01.2024 को थाना चोपन पर पीड़िता अपनी माँ के साथ थाना चोपन पर आयी तथा रो रोकर अपनी व्यथा बताने लगी जिसे ढाढस बंधाकर पीडिता की काउंसलिंग महिला आरक्षी गुंजन यादव द्वारा किया गया तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि वह साई कालेज आफ नार्सिग सजौर रावर्टसगंज मे GNM की पढाई करती है और स्कूल आते जाते समय उसके ही गाँव का ही लडका शैलेश यादव उर्फ छोटू पुत्र संतलाल यादव उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी मारकुण्डी मीनाबाजार थाना चोपन जनपद सोनभद्र उसे देखकर फुहड फुहड फब्तियां कस्ता है व अश्लील गाना गाता है। दिनांक 07.01. 2024 को जब वह अपने घर से कुछ दूर सब्जी लेने गयी थी तो सांयकाल लगभग 06.30 बजे रास्ते मे घर आते समय शैलेष यादव उर्फ छोटू द्वारा उसे फुहड फुहड फब्तिया कसने लगा और जब पीडिता द्वारा मना किया गया तो शैलेष यादव उर्फ छोटू उसे गालियां देने लगा व धमकी देने लगा की हमारा कोई कुछ नही कर पायेगा। तत्काल पीड़िता मां द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चोपन पर अभियुक्त शैलेश यादव उर्फ छोटू उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 06/2024 धारा- 294,504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया व थाना चोपन की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.01. 2024 को अभियुक्त शैलेष यादव उर्फ छोटू पुत्र संतलाल यादव निवासी मारकुण्डी मीना बाजार थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत मा0 न्यायालय किया गया व पीडिता निशा को सांत्वना देते हुए अवगत कराया गया कि यदि अभियुक्त शैलेष यादव उर्फ छोटू द्वारा भविष्य में पुनः इस प्रकार का अपराध उसके साथ कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल महिला हेल्पलाइन नम्बर/थाना चोपन पुलिस को दे ताकि अभियुक्त के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जा सके।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
शैलेश यादव उर्फ छोटू पुत्र संतलाल यादव उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी मारकुण्डी मीनाबाजार, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0- 06/2024 धारा- 294,504,506 भादवि थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थानः-*
दिनांक-09.01.2024 समय- 12.30 बजे, मारकुण्डी मीना बाजार से।
*गिफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
3.का0 रामप्रताप सिंह, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
4.म0का0 गुंजन यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।