संवाददाता – जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक-09.01.2024 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा पिड़ित राजेश कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ राम, निवासी एनसीएल ककरी कॉलोनी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र जिनका MI Note 5 Pro मोबाइल दिनांक 14.10.2023 को ककरी सब्जी मार्केट में कही गिर गया था, जिसकी सूचना पिड़ित द्वारा थाना अनपरा पुलिस को दी गयी तो पीड़ित के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। आज दिनांक-09.01.2024 को थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3. कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 अभिषेक चौबे, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।