संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
ब्रेकिंग: सोनभद्र
— हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी भीषण आग।
— वही करेंट की चपेट में आने से ट्रक में मौजूद एक खलासी हुआ गंभीर रूप से घायल।
— घायल व्यक्ति को चोपन सीएससी पहुँचाया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने देखते ही किया मृत घोषित।
— मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद, भीड़ को किया गया काबू में।
— मृतक ब्यक्ति के जेब से मिला 32 हजार 3 सौ रुपये।
- वही मृतक ब्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र पुत्र नरेश ग्राम सीकरी घोरावल के रूप में हुयी है।
— मृतक ब्यक्ति ट्रक का बताया जा रहा खलासी।
— वही लोगो में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त।
— बिना कोई सुरक्षा व्यवस्था के रातदिन किया जा रहा है बालू खनन।
— जुगैल थानाक्षेत्र के बिजौरा बालू साइड के पास की घटना।