संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
जुगैल/सोनभद्र। मे जुगैल थाने के कुरछा गांव में कथितरुप से भूत – प्रेत व जमिनी विवाद मे शुक्रवार देर शाम पट्टीदारों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की चचेरे भाई व भतीजे ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन मे उपचार हेतु उसे चोपन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जांच मे जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला यूपी मे सोनभद्र जिले के जुगैल थाने के कुरछा गांव का बताया जा रहा है, जहां सुखलाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र मोढस का कथितरुप से चचेरे भाई जोखू पुत्र दृगपाल से जमिनी विवाद होना बताया जा रहा। 3-4 दिन पूर्व जोखू के परिवार मे 5-6 वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी। कथित तौर पर किसी ने मौत की आशंका जताई की सुखलाल की ओर से भूत-प्रेत जादू -टोना किया गया होगा, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर तनाव बढता गया और शुक्रवार शाम कथित जोखू व उसके बेटे बिंदू ने लाठी -डंडे -कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले मे सुखलाल गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार हेतु चोपन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही सुखलाल की पत्नी का कहना है, भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी थी, शुक्रवार शाम चार बजे पति- पत्नी बच्चे व बहू समेत आए फिर वापस चले गये, दोबारा शाम 6 बजे करीब आकर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए वह वहां से भाग गई थी। मृतक पत्नी मानती के अनुसार उनपर खून ऐसे सवार था कि अगर वो वहां से भागती नहीं तो उसकी भी हत्या कर दी जाती। जुगैल थाना क्षेत्र में हुए सुखलाल की हत्या के मामले में ओबरा सीओ चारु द्विवेदी ने बयान देकर बताया कि, जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गाँव अंतर्गत सुखलाल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मौका मुआयना करने पर गांव वालों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि, कुछ दिन पहले आरोपीयों के परिवार के बच्चें की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। आरोपियों को शक था की सुखलाल और उसकी पत्नी ने बच्चें पर टोना- टोटका और भूत-प्रेत कर दिया है। जिस कारण बच्चें की मृत्यु हो गई है। इसी बात को लेकर आरोपियों ने शुक्रवार को सुखलाल की हत्या कर दी। ओबरा सीओ ने बताया कि, सुखलाल के परिजन बाहर रहते हैं उनके आने पर उनके द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सुखलाल की हत्या के बाद क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। चर्चाओं की माने तो जुगैल पुलिस किसी भी मामले में हीलाहवाली करती है। शिकायत के बाद भी मौके पर न पहुँचना सवालिया निशान खड़ा तो होता ही है जुगैल क्षेत्र अपने अवैध खनन को लेकर विख्यात है। लोगों में चर्चा आम है कि जहां से कुछ नज़राना मिलता है वही पुलिस तत्काल पहुँचती है। अवैध खनन की शिकायती सूचना पर जुगैल पुलिस तुरन्त सक्रिय हो जाती है जबकि किसी घरेलू विवाद के मामलों में हीलाहवाली करती नज़र आती है। मात्र 10 दिन के अंदर हत्या का दूसरा मामला जुगैल थानाक्षेत्र में सामने आने से जुगैल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है। सूत्रों की माने तो खनन चालू होने की वजह से आधी पुलिस जुगैल थाना की भगवा से लेकर अगोरी तक ही भ्रमण करती है। जुगैल क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्र में नहीं जाती जहां विवाद ज्यादा है।