विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था।शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास गुरुवार को दिनदहाड़े डंडे से वार कर दुधिया की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही मौके पर ही शव रखकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है हत्यारोपियों के खिलाफ पूर्व में भी करंडा थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। मामला थाने तक भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने घटना को लेकर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, रोज की तरह सिंहासन यादव बाइक से दूध बेचने गांव से गाजीपुर आए थे। दूध बेचने के बाद वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास पहले से घात लगाए पट्टीदारों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और शव को वहीं रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मा ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या मेरे पट्टीदार ने की है। जिस तरह हो मुझे न्याय चाहिए।