विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के देवकली बस स्टैण्ड के पास गाजीपुर -सैदपुर फोरलेन पर अपरान्ह 3 बजे के लगभग मैजिक ट्रक गाजीपुर की ओर से सैदपुर की ओर जा रहा था ।बस स्टॆण्ड के सामने टायर उङ जाने से बदलने का प्रयास कर रहा था।मुजफरपुर बिहार से डीसीएम पर मूर्ति लादकर ट्रक वाराणसी जा रही थी देवकली बस स्टॆण्ड पर पहुंचते ही पूर्व से मैजिक ट्रक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक 50 फूट आगे जाकर डिवाइडर से टकराकर रुक गया , जिससे डीसीएम का अगला भाग क्षतिग्रस्त होने से गया चालक फंस गया आस पास के लोगो ने दरवाजा तोङकर बाहर निकाल कर इलाज के लिए एम्बूलेंस से सैदपुर हास्पीटल भेजा , अन्य लोगों को मामूली चोटे आयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार वाराणसी जनपद निवासी महाबीर प्रसाद मैजिक ट्रक का टायर उङ जाने से टायर बदलने के लिए जेक लगा रहा था गाजीपुर की ओर से आ रही डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे डीसीएम चालक वाराणसी निवासी इन्द्रदेव का पैर फंस गया आस पास के लोगो ने दरवाजा तोङकर बाहर निकाला रामपुर मांझा थाना पुलिस ने एम्बूलेस घायल डाइबर इलाज के लिए सैदपुर हास्पीटल भेज दिया गया।