संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
राज्यसभा सांसद ने दीप प्रवज्जलित और मुकूट पूजन के साथ रामलीला मंचन की औपचारिक शुरुआत की
चोपन/सोनभद्र विगत कई वर्षों से चली आ रही धार्मिक ऐतिहासिक रामलीला मंचन का आयोजन श्री श्री रेलवे रामलीला समिति चोपन द्वारा किया जाता रहा है। इस बार भी समिति की तरफ से धार्मिक ऐतिहासिक मंचन का शुभारंभ बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।
श्री श्री रेलवे रामलीला समिति चोपन द्वारा चोपन के रेलवे रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ गुरुवार को आचार्य दिलीप देव पांडेय सहयोगी चंद्रशेखर पांडेय द्वारा विधि- विधान से पूजा-पाठ व फीता कटवा कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राम शकल ने दीप प्रवज्जलित और मुकूट पूजन के साथ रामलीला मंचन की औपचारिक शुरुआत की। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी राजन जायसवाल ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। मध्य प्रदेश के सतना से आये कलाकारों द्वारा नारदमोह के मंचन के साथ सुंदर ढंग से रामलीला की शुरुआत की गई। आपको बता दे कि, नारद मोह की लीला एवं विश्व मोहिनी स्वयंवर से रामलीला मंचन शुरू हुआ। लीला के पहले दिन के प्रसंग में हिमालय की गुफा में तपस्या कर रहे नारद मुनि से देवराज इन्द्र भयभीत हो उठे कि कहीं देवर्षि नारद अपने तप के बल से इंद्रपुरी को अपने अधिकार में न ले लें। इंद्र के भेजे गए कामदेव नारद की तपस्या को भंग करने में असफल रहे। जिसकी प्रस्तुति रामलीला के कलाकारों द्वारा बड़े ही मार्मिक तरिके से दिया। तब कामदेव ने श्राप के भय से देवर्षि के चरणों में गिरकर क्षमा मांग ली। यह बात नारद ने शिवजी से कही तब उन्होंने हरि को बताने से मना किया। नारद ने कामदेव पर जीत की बात विष्णुजी को भी बता दी। विष्णु ने माया से सुंदर नगर रच डाला, जहां शीलनिधि राजा की पुत्री विश्वमोहिनी का स्वयंवर हो रहा था। नारद विश्वमोहिनी के सौंदर्य से मोहित होकर उसके स्वयंवर में जा पहुंचे। श्री हरि से यह वरदान लेकर कि उनका रूप नारद को मिल जाए।
स्वयंवर में शिव के गणों ने नारद का मजाक उड़ाया। विश्वमोहिनी ने भगवान विष्णु का वरण किया। तब नारद को पता चला कि श्रीहरि का अर्थ बंदर भी होता है और उन्हें भगवान ने बंदर का रूप दे दिया है। तब नारद ने विष्णुजी से कहा कि तुमने मेरे साथ धोखा किया है। इसलिए मैं तुम्हें तीन श्राप देता हूं। पहला कि तुम मनुष्य के रूप में जन्म लोगे। दूसरा तुमने हमें स्त्री वियोग दिया, इसलिए तुम्हें भी स्त्री वियोग सहकर दुखी होना पड़ेगा और तीसरा श्राप यह कि जिस तरह हमें बंदर का रूप दिया है, इसलिए बंदर ही तुम्हारी सहायता करेंगे और उनका सहारा लेना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के सतना से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने राम भक्तों को स्टेज की बांधे रखा।
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला महामंत्री राम सुंदर निषाद, जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान तीर्थराज शुकला,
ब्लॉक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, जिला कार्य समिति सदस्य- डॉ सतेंद्र आर्य, प्रदीप अग्रवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनसूचित मोर्चा घनश्याम चौधरी मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह, मंडल उपाध्यक्ष- धर्मेंद्र जायसवाल एवं बृजेश पांडेय, मंडल महामंत्री विकास चौबे, मंडल मंत्री हिमांशु प्रियदर्शी एवं कामेश्वर विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा राम कुमार सोनी, सेक्टर संयोजक मनोज सिंह सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी राजेश अग्रहरि, सोनी रावत बीजेपी नेत्री व अन्य बीजेपी नेताओं के साथ नगर पंचायत चोपन के बड़े बाबू एवं लिपिक अंकित पांडेय व नगर पंचायत चोपन के सभी सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सेतराम केसरी एवं लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष प्रकाश दास के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं कस्बा इंचार्ज नवनीत चौरसिया अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजन जायसवाल, उपाध्यक्ष- धर्मेश जैन, विनीत पांडे, बद्री सिंह, मोम बहादुर, महामंत्री-विकास चौबे, मंत्री- अर्जुन मौर्या, अवधेश मौर्य, रामकुमार सोनी, सत्येंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष- राहुल चौरसिया, सहकोषाध्यक्ष- घनश्याम चौधरी, मंच प्रमुख श्याम नारायण दुबे एवं संजय चेतन, मीडिया प्रभारी- विनीत शर्मा एवं अनुज जायसवाल, मेला प्रभारी- जितेंद्र जायसवाल, अनूप गुप्ता संदीप चौरसिया, आदित्य ठाकुर, रिंकू अग्रहरि, सूरज, रावण प्रभारी- अनिल जायसवाल, बद्री सिंह, शुभम चौरसिया, विकास कनौजिया, सुजीत ठाकुर, मनीष अग्रवाल, अरविंद श्रीवास्तव, संरक्षक- संजय जैन, उस्मान अली, सुनील सिंह, सत्येंद्र आर्य, दीनानाथ सेठ, सतनाम सिंह, अभिषेक दुबे, मनीष सिंह, दिनेश गर्ग, कैलाश मौर्य, प्रदीप अग्रवाल, रविंद्र गोयल, सौरभ अग्रवाल, सत्येंद्र मिश्रा, दिलीप चौरसिया, सुशील पांडे, राजेश गोस्वामी, सत्य प्रकाश, प्रकाश दास, हीरा वर्मा एवं मुकेश गर्ग।
इस दौरान चोपन के पत्रकार बंधु- आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय सिंह अमलेश सोनकर, महामंत्री राधारमण पांडेय, मीडिया प्रभारी कामेश्वर विश्वकर्मा, कृपा शंकर पांडेय, घनश्याम पांडेय, विजय साहनी, प्रमोद कुमार, राहुल शर्मा, कैलाश प्रजापति एवं अन्य पत्रकार बंधु के साथ-साथ बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।