संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र/ब्रेकिंग
एक बार फिर खनन क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा।
खदान में ड्रिल करते समय हुआ हादसा
पत्थर का बड़ा टुकड़ा गुरने से से एक की मौत, तीन घायल
आनन फानन में साथी मज़दूरों को भेजा गया हॉस्पिटल, हुए रेफर
मृतक व्यक्ति को तत्काल खदान क्षेत्र से हटाया गया
हादसे के वक़्त जुगैल थाने क्षेत्र के मज़दूर कर रहे थे कार्य
खदान संचालक के स्टाफ ने घटना से किया इनकार
मौके पर ओबरा सीओ सहित थाना ओबरा मौजूद
ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का है मामला