संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में वांछित/वाराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.10.2023 को थाना बभनी पुलिस द्वारा दो नफर वारंटी 1.रविराज पाल पुत्र स्व0 वशिष्ठ पाल, निवासी ग्राम डूभा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष सम्बन्धित मा0 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र वाद संख्या-D- 202216660000312 बनाम रविराज पाल तारीख पेशी 06.10.2023, 2.श्यामराज पाल पुत्र स्व0 वशिष्ठ पाल, निवासी ग्राम डूभा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष सम्बन्धित मा0 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र वाद संख्या-D-202216660001046 बनाम श्यामराज पाल तारीख पेशी-06.10.2023 को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत एडीएम न्यायालय सोनभद्र में सुनवाई चल रही थी जिसमें मा0 न्यायालय में अनुपस्थित चल रहे थे जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
4.थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी सोनभद्र ।
5.उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी थाना बभनी सोनभद्र ।
6.का0 जितेन्द्र कुमार थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।