संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.10. 2023 को थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा थाना मांची, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1.गोलू मुस्लिम पुत्र मुस्लिम, निवासी ग्राम कृष्णदत्तपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी द्वारा अर्जित की गयी एक अदद पिकअप संख्या- UP65 JT 9336 2. राम अनुज पुत्र भोला सिंह उर्फ भोला पहरी, निवासी ग्राम कचहरिया, थाना राजाकला, जनपद वाराणसी द्वारा अर्जित की गई एक अदद पिकअप UP65 JT 9935 को धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के क्रम में में नियमानुसार कुर्क किया गया ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1. थानाध्यक्ष संजय सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अजय सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र।
3. का0 प्रद्युम यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र।