संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़/मीरजापुर शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न, पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान व दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया। साथ ही 02 अक्टूबर 2023 को 3016 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में अनिल कुमार सिंह,प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3016 वें दिन के क्रम में महात्मा गांधी की जयंती पर आम्रपाली आम व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बारहमासी सहजन के पौध का रोपण छात्र,छात्राओं के साथ ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में किया। पौध रोपण के समय रिंकू सिंह,अरुण कुमार व बृज राज भारती, शनि कुमार,चंदन बाबू, विष्णु प्रताप दीवाना नामक छात्र व कौशल भारती, अंतिमा राव, अंतिमा,प्रांजलि सिंह,मनीषा, कलीमुन,शिवानी,प्रमिला,शिवा,काब्या, रिया,ज्योति,सपना तथा ज्योति राव नामक छात्राओं के साथ व दीप नरायन सिंह व विजय सोनकर के सहयोग से किया गया।