संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
जनपद सोनभद्र। में आयोजित मलखम्भ प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 10 टीमों को प्रतिभाग करना था। जिसमें जनपद सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, आजमगढ़ एवं बलिया की टीमों ने प्रतिभाग किया। अपरिहार्य कारणों से जनपद जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, चन्दौली एवं वाराणसी की टीमें प्रतिभाग नही कर सकी। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों/खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । खिलाड़ियो द्वारा सच्ची खेल भावना, सौहार्दपूर्ण माहौल मे भ्रातृत्व स्नेह एवं अनुशासन में रहकर खेल का प्रदर्शन किया गया।