संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में वांछित/वाराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29.09.2023 को थाना करमा पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियोगों से सम्बन्धित कुल 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 01. इजहार शाह पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम खैराही (इमामबड़ा) थाना करमा जनपद सोनभद्र, 02. धर्मेन्द्र पटेल पुत्र खरपत्तू पटेल निवासी ग्राम सरौली थाना करमा जनपद सोनभद्र, 03. लल्लू उर्फ नरेन्द्र पटेल पुत्र खरपत्तू पटेल निवासी ग्राम सरौली थाना करमा जनपद सोनभद्र, 04. रीता पत्नी लल्लू उर्फ नरेन्द्र पटेल निवासिनी ग्राम सरौली थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
01. उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
02. हे0का0 चन्दन सिंह थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
03. का0 रामभुवन कुशवाहा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
04. म0का0 उमा सरोज, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।