संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
चुनावी स्टंट के माहिर ओमप्रकाश ने कार्यकर्ताओं को अपने भाषण से बांधे रखा।
सोनभद्र/यूपी। 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी है। तैयारी का सिलसिला राज्य के एक कौने से लेकर दूसरे कौने तक चुनावी माहौल अभी से देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ NDA तो दूसरी तरफ INDIA गठबंधन में शामिल दल अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए सम्मेलन कर रही है। इसी सिलसिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर यूपी के अंतिम छोर सोनभद्र पहुँचे। जहां संसदीय सीट रॉबर्ट्सगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर NDA गठबंधन के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कई योजनाएं को धरातल पर लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, महिला बिल का पास होना इसका श्रेय पूरी तरह मोदी को जाता है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की बात करे तो ये सीट बीजेपी के इतर गठबंधन के खाते में जाती रही है और इसबार भी गठबंधन के घटक दल की नज़र है रॉबर्ट्सगंज सीट पर। 2024 का चुनाव देखा जाये तो मोदी के नेतृत्व में ही NDA गठबंधन लड़ेगी। हालांकि गठबंधन में शामिल हर पार्टी प्रमुख अपना दमखम दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे। घटक दल में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम राजभर का अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए रॉबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मोदी योगी का बखान करना नहीं भूले राजभर। उन्होंने महिला बिल को पास कराने का श्रेय मोदी को दिया। कहा कि, केंद्र में कांग्रेस व अन्य पार्टियों की सरकारें थी। जिसमे सपा-बहुजन भी साथ थी। कई दशकों तो सरकार रहने के बावजूद महिला बिल पास नहीं हो पाया। आज मोदी ने महिला बिल पास करके महिलाओं का सम्मान किया है और उनको हक दिया है। वही मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि,यह फैसला बीजेपी का है,पार्टी सूझबूझ से टिकट दे रही है । ओमप्रकाश राजभर ने बेबी प्रसाद मौर्य का उदाहरण देकर बताया सांसद को विधायक का चुनाव लड़ाना ये कोई पहली बार नहीं है और इसमे कोई बुराई भी नहीं है। बीजेपी का मामला कहकर आगे कुछ कहने से भी बचते दिखे। सोनभद्र के पिछड़ेपन का कारण भाजपा विधायकों को ठहराया ओमप्रकाश राजभर ने। उन्होंने कहा कि मोदी, अमित शाह और योगी विकास कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास की जो कमी है उसमे मोदी शाह और योगी को जिम्मेदार नहीं समझना चाहिए। जिम्मेदार तो क्षेत्रीय विधायक है जो विकास के लिए मांग नहीं करते। जब तक आप प्रस्ताव बनाकर नहीं देंगे तब तक कोई कार्य की संतुष्टि कैसे मिलेगी।