संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर आज दिनांक 29.09.2023 को थाना रा0गंज से अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण निम्नलिखित है –
1. आकाश पुत्र सुरेश निवासी कठौता थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. राकेश पुत्र शम्भू निवासी नौगाँव थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष ।
3. संजय बियार पुत्र प्रताप निवासी ग्राम जोकाही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष ।
4. आशा पत्नी संजय बियार निवासी ग्राम जोकाही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष ।
5. बबीता पत्नी संतोष बियार निवासी ग्राम जोकाही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
6. संतोष बियार पुत्र बीरबल निवासी ग्राम जोकाही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।