ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मिर्जापुर – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया उप-निरीक्षक कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवा उप निरीक्षक संतोष कुमार चौकी प्रभारी लालडिग्गी उप-निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव चौकी प्रभारी मण्डी समिति व उप-निरीक्षक रामदुलार यादव पुलिस टीम द्वारा 08 नफर वारण्टी श्यामजी यादव जग्गा यादव उर्फ जयबहादुर पुत्रगण स्व0सदानन्द यादव कमलेश पुत्र बहादुर बिन्द नरेश पुत्र हरगेन भग्गू पुत्र गंगा मल्लाह नान्हक पुत्र राजाराम दिलीप सेठ पुत्र स्व0नन्हकू सेठ अमन सोनी उर्फ गोलू पुत्र स्व0रामनारायण उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।