ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने मृतक गार्ड के घर पहुंचकर परिजन को दिया चेक
मीरजापुर – विगत 12 सितम्बर 2023 को थाना कटरा कोतवाली स्थित मोहल्ला बेलतर एक्सिस बैंक की कैश वैन की लूट कांड में मृतक गार्ड जय सिंह पत्नी श्रीमती सचिता को जिलाधिकारी अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसाइटी शाखा मीरजापुर की तरफ से अनुमोदन के उपरान्त रूपया 30000 तीस हजार रूपया की आर्थिक सहायता सहयोग राशि प्रदान किया गया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं डाॅ गुलाब चन्द सचिव रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मृतक के घर पहुंचकर पत्नी श्रीमती सचिता को चेक प्रदान किया गया साथ ही मौके पर मृतक के परिजनों को उत्तर प्रदेश शासन स्तर से अनुमन्य समस्त आर्थिक सहायता सहयोग प्रदान किये जाने की प्रक्रिया को त्वरित ढंग से पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।